funpics

General Category => General Discussions => Topic started by: Admin on September 13, 2016, 03:53:25 am


Title: जलझूलनी एकादशी पर बैंडबाजों के साथ निकाला 
Post by: Admin on September 13, 2016, 03:53:25 am
रायपुर।बजरंग दल का अखाड़ा।

जुलूसों में उमड़ी आस्था, आज भी कई जगहों पर होंगे आयोजन

गंगधार. देव विमानों का जुलूस।

पिड़ावा. देवविमानों के जुलूस में उमड़े श्रद्धालु। इस दौरान महिलाओं और बच्चों में भी उत्साह रहा।

पिड़ावा. जुलूस में शामिल देवविमान।

धर्म-समाज

आवर. सोमवार को निकाली गई देव विमानों की शोभायात्रा।

रटलाई. मंगलवार को देव विमानों के जुलूस में शामिल श्रद्धालु।

भालता. कस्बे में देवविमानों की शोभायात्रा निकालते हुए।


जलझूलनीएकादशी पर नगर में सुबह से ही डोलयात्रा महोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल बना रहा।

दोपहर दोपहर 12 बजे के बाद भगवान पद्मनाभ की विशेष पूजा अर्चना आरती के बाद अखंड सनातन हिंदु समाज के तत्वावधान में डोल यात्रा का भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें सभी संप्रदाय के लोग शामिल रहे। डोल यात्रा का जुलूस पद्मनाभ स्वामी मंदिर से शुरू होकर आजाद चौक तलाई, नयापुरा, वीडियो चौराहा, सुभाष चौक, सेठान मोहल्ला, शेर मोहल्ला, 56 दरवाजा होते हुए चंवली नदी के तट के पास चबूतरे पर पंहुची। यहां सभी देव विमानों की आरती की गई। इसके बाद जुलूस यहां से वापस शुरू होकर पीपली चौक होते हुए सुभाष चौक पहुंचा। यहां भजन कीर्तन के बाद रात को 12 बजे महाआरती की गई। इसके बाद सभी देव विमान अपने अपने मंदिरों के लिए बैंड बाजों के साथ रवाना हुए।

आगराका सुप्रसिद्ध सुधीर म्यूजिकल बैंड रहा आकर्षण का केंद्र ...
http://www.bhaskar.com/news-infreco/RAJ-OTH-MAT-latest-bhawani-mandi-news-032504-961040-NOR.html